Free Fire Me Rank Push Kaise Kare 2022

लगभग सभी फ्री फायर Players यह चाहते हैं कि वे गेम में Heroic के Position पर जाएं। इस Position पर जाने के लिए सभी Players को Free Fire में Rank Push करने की जरूरत पड़ती है, तभी किसी Players का रंग बढ़ता है और वह Heroic पर बहुत सकता है। परंतु कई फ्री फायर Players या नहीं जानते हैं कि Free fire me rank push kaise kare?

इसलिए, आज के इस लेख में हम अपने फ्री फायर Players को बताएंगे कि Free fire me rank push kaise kare? और मास्टर या Grand Master या Heroic की Position कैसे प्राप्त करें।

Free Fire Rank क्या होता है?

यदि आप जाना चाहते हैं कि Free fire me rank push kaise kade? तो सबसे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि Free Fire rank का क्या मतलब होता है। फ्री फायर गेम में सभी Players की एक रैंक होती है। यह रैंक 7 लेवल में बांटी होती है। Free Fire Rank list इस प्रकार है – 

  • Bronze,
  • Silver,
  • Gold,
  • Platinum,
  • Diamond,
  • Heroic,
  • Grandmaster

अब जैसे- जैसे आप गेम को खेलते जाते हैं और गेम जीते जाते हैं, उस हिसाब से आपकी रैंक बढ़ती है और आप Pro Player की तरफ आगे बढ़ते हैं। 

यदि आप New Player है तो आपकी rank bronze होती है। अब यही अगर आप गेम को धीरे धीरे खेलने लग जाते हैं और एक अच्छे प्लेयर बन जाते हैं तो आपकी रैंक Silver, gold, Platinum से बढ़ती हुई Grand Master तक पहुंच जाती है।

Free Fire में Rank Push कैसे करें? (Free fire me rank push kaise kare?)

हम यहां पर आपको फ्री फायर Rank Push करने के 10 Tips and Tricks की जानकारी दे रहे हैं। इसलिए जो भी Players जानना चाहते हैं कि Free fire mein rank kaise badhaye? तो वे इन टिप्स and tricks को देख सकते हैं।

  • सिंगल रैंक मैच खेलकर Rank Push करें

Free Fire में Rank Push करने का सबसे आसान तरीका यह होगा कि आप कभी-कभी सोलो गेम भी खेले क्योंकि इसमें आपको अपने टीम मेंबर्स की चिंता नहीं होती है।

आप केवल अपनी गेम Strategies का इस्तेमाल करके दुश्मनों को मार सकते हैं और अपनी Rank Push कर सकते हैं। इसलिए Play solo Vs. Solo आपकी Rank Improve कर सकता है।

  • Safe landing करके Rank Improve करें

जब भी आप रैंक मैच खेल रहे हो तो कोशिश करें कि आप बिल्कुल सेफ लैंडिंग करें यानी कि आप ऐसी जगह उतरे जहां पर ज्यादा लोग नहीं उतरते हैं। 

क्योंकि अगर आप ऐसी जगह पर उतरते हैं जहां पर ज्यादा लोग उतर रहे हैं तो आपको कोई भी अचानक से शॉट मार देगा और आपकी रैंक Decrease भी हो सकती है। जब आप गेम में लंबे समय तक जिंदा रहते हैं तो आपकी Rank Push होती है।

  • Sniper के साथ प्रैक्टिस कर के Rank Improve करें

Sniper एक राइफल है जिसे आप प्राप्त करके फ्री फायर गेम में Rank Push कर सकते हैं। Sniper राइफल को प्राप्त करना काफी कठिन है, पर अगर यह बंदूक आपको मिल जाती है तो आप दुश्मनों को मार कर ज्यादा समय तक जिंदा रह सकते हैं और अपनी Rank Push कर सकते हैं।

  • अपने गेम Skills को Improve करें

फ्री फायर गेम में यदि आप बेहतर ढंग से खेलते हैं तो भी आप की रैंक Push हो जाती है। जितने ज्यादा आप गेम खेलने की प्रैक्टिस करेंगे उतना ही ज्यादा आप गेम में Focus कर पाएंगे और अपने Strategies को बेहतर बना पाएंगे। इस तरह से आप गेम में जीतकर अपनी Rank Push कर सकते हैं।

  • अच्छे Character का इस्तेमाल करें

फ्री फायर रैंक मैच खेलते समय आपके पास कुछ अच्छे Characters का होना जरूरी है। Hayato, Kelly, Joshup, DJ Alok जैसे Characters का इस्तेमाल करके Free Fire में Rank Push कर सकते हैं।

  • दिन का पहला रैंक मैच जीते

यदि आप फ्री फायर में अपना दिन का पहला गेम खेलने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप उसमें जरूर जीत जाए। क्योंकि जब आप फ्री फायर में पहला रैंक मैच खेलते हैं तो आपको कुछ Extra point दिए जाते हैं जो कि आपकी Free fire में Rank Push करने में मदद कर सकता है।

  • अच्छे Gun Collections रखें

फ्री फायर में आपके पास अच्छे गन कलेक्शंस का भी होना जरूरी है क्योंकि तभी आप अपने Enemies को मार सकते हैं और गेम में जीत सकते हैं। 

Enemies को मारने के लिए आपको कई Extra point मिलते हैं जो आपकी Rank को Push करता है। आपको AK47 Long और Short, Double Rate of Fire वाली Skin gun, M10 Gun, M14 Gun की कलेक्शन होनी चाहिए।

  • अपने Squad के साथ गेम खेलें

अभी आप फ्री फायर में टीम के साथ गेम खेल रहे हो तो कोशिश करें कि आप अपने Squad के साथ ही गेम खेलें। अपने हथियार को इकट्ठा कर लेने के बाद ऐसा नहीं है कि आप अपने Squad से अलग हो जाएं क्योंकि इससे आपकी Rank low हो सकती है। 

ध्यान रखें कि जब भी आप अपने Enemies को गोली मारे तो अपने Squad से बात जरूर करें।

  • अपने Squad में अच्छे Players को चुने

यदि आपके टीम में ऐसा कोई प्लेयर है जिसके पास AWM है तो आप कोशिश करें कि आप उसे अपने पीछे ही रखें क्योंकि वह आपको एक अच्छा कवर दे सकता है। 

इस तरह आप आगे होकर अपने Enemies पर गोली चलाई और दूसरे प्लेयर से कहें कि वह आपको कवर दे। इस प्रकार आप फ्री फायर में अपनी Rank Push कर सकते हैं।

  • Top 10 में अपनी जगह बनाए

Free Fire में Rank Push करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपकी अपने Team Members में टॉप 10 की Rank होनी चाहिए। और कम से कम एक Kill जरूर होना चाहिए। 

कोशिश करें कि आप मेडी किट का यूज़ करें यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी बैंक Decrease हो जाती है। Top 10 में अपनी जगह बना कर आप Free fire में Rank Push कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Free fire me rank push kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए तरीकों से आप Free Fire में Rank Push कर पाएंगे। 

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

Leave a Comment